जमशेदपुरः
झारखंड में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऊपर से नीचे तक बैठे पदाधिकारी घूस लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मानगो थाना से आया है। जहां थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार घूसे लेते धराए हैं। ACB ने प्रभारी को 25 हजार घूस लेते पकड़ है। एसीबी उनको सोनारी स्थित कार्यालय ले गई। अब उनसे पूछताछ हो रही है। राजीव रंजन कुमार का एक ऑडियो भी वायरल है। ऑडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि पैसे की मांग कर की जा रही है। जिसमें वह कह रहे हैं कि कोर्ट से समझौते के बावजूद उनसे मिलना पड़ेगा। उधर दूसरी तरफ जो फोन पर हैं वह कहते हैं कि पैसों का बंदोबस्त हो चुका है, लेकिन थोड़े कम पैसे हैं। इस पर प्रभारी कहते है कि जो हैं वही ले आओ।
क्या है मामला
दरअसल यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव बलदेव सिंह की बाइक की किसी दूसरे बाइक से टक्कर हो गई थी। जिसके बाद बलदेव सिंह के खिलाप मानगो थाना में मारपीट करने का आरोप लगाकर FIR किया गया। मामले को उन्होंने कोर्ट से भी सुलझा लिया था इसके बाद भी पैसे की मांग हो रही थी। जिसके बाद उन्होंने एसीबी से शिकायत कर दी थी।